पटना। दो माओवादियों ने सोमवार को पुलिस के सामने आत्मसर्मपण कर दिया। नक्सली अमरनाथ सहनी व राकेश सहनी ने वैशाली के जंदाहा में आत्मसमर्पण किया। इनके पास से पुलिस को एक कार्बाइन , तीन पिस्टल व 19 कारतूस मिले हैं।
एडीजी (मुख्यालय ) जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि आत्ममर्पण किए दोनों नक्सली समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाहते हैं। सरकारी नियमों के अनुसार उन्हें सभी लाभ दिए जायेंगे। अमरनाथ 14 और राकेश 6 नकस्ली कांड़ों का अभियुक्त रहा है।अमरनाथ जंदाहा इलाके में जोनल कमांडर स्तर का नक्सली रहा है।काफी समय से ये लोग फरार चल रहे थे।
वहीं एसटीएफ व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मुजफ्फरपुर से दो नक्सली पकड़े गए। इनमें एक महिला नक्सली रागिनी देवी व दूसरा अनिल बैठा है। नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए बहुत दिनों से टीम लगी थी । अनिल बैठा पर दो नक्सली कांड मुजफ्फरपुर के सरैया थाने में दर्ज है वहीं रागिनी देवी पर एक मामला कुढ़नी थाने में दर्ज है ।