पटना : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव नयन ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रूद्र प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में स्थानीय व्यवहार न्यायालय एवं इसके अनुमंडल न्यायालयों,बाढ़,पटना सिटी,दानापुर, मसौढ़ी एवं पालीगंज के न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया|
राष्ट्रीय लोक अदालत में अलग-अलग मामलों के निष्पादन के लिये पटना सदर में 13, बाढ़ में 2,पटना सिटी में 2,दानापुर में 3,मसौढ़ी एवं पालगंज में एक-एक पीठ का गठन किया गया|राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित कुल 1389 मामलों का निष्पादन किया गया,जिसमें 7,50,68,437 (सात करोड़ पचास लाख अरसठ हजार चार सौ पैंतीस) रुपये की वसूली की गयी|न्यायालय में लंबित 132 सुलाहनीय फौजदारी मामलों का निष्पादन किया गया जिसमें 2,61,400 (दो लाख एकसठ हजार चार सौ) रुपये दंड के रूप में वसूला गया|

मोटर वाहन दुर्घटना दावा से संबंधित 44 मामलों का निष्पादन किया गया जिसमें दावाकर्ताओं को कुल 2,51,75,000 (दो करोड़ एकावन लाख पचहत्तर हजार) रुपये वितरित किया गया|बिजली चोरी के 69 सुलाहनीय मामलों का निष्पादन किया गयाजिसमें 8,24,522 (आठ लाख चैबीस हजार पांच सौ बाईस) रुपये दंड के रूप में वसूला गया,इसके अतिरिक्त 6 वैवाहिक मामले तथा 4 मामले पारिवारिक बटवारा से संबंधित का भी निपटारा किया गया|