पटना/ पटनासिटी। तेज रफ्तार हाईवा ने रविवार की दोपहर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बाईपास थाने के एनएच-30 स्थित महिंद्रा शोरुम के समीप घटी। घटना के बाद उग्र लोगों ने हाईवा में आग लगा दी व चालक की जमकर पिटाई की।
हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। उग्र लोगों के चंगुल से ड्राइवर को छुड़ाया। बाद में दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। हाईवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है।