पटना। चतुर्थवर्गीय कर्मचारी में समायोजन की मांग को लेकर बिहार राज्य पशु स्वास्थ्य रक्षा टीकाकर्मियों ने आज गर्दनीबाग में जमकर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
टीकाकर्मियों ने सरकार से नियत वेतनमान के साथ तत्काल चतुर्थ वर्ग में समायोजन करने की मांग की। कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो टीकाकर्मी गांव-गांव घूमकर नीतीश सरकार के विरोध में मतदान करने की अपील करेंगे।
